SSC One Time Registration OTR ऑनलाइन फॉर्म 2024

कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी नई वेबसाइट SSC.GOV.in शुरू की है, जिसमें सभी अभ्यर्थियों को Fresh One Time Registration (OTR) करना होगा। अब भविष्य में होने वाली सभी भर्तियों के लिए आवेदन इसी OTR के जरिए होंगे। जो भी अभ्यर्थी पहले की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्हें इस नई वेबसाइट पर दोबारा OTR करना होगा।

SSC One Time Registration OTR ऑनलाइन फॉर्म 2024: Staff Selection Commission (SSC) ने हाल ही में अपनी एक वेबसाइट को लॉन्च किया है। नया वेबसाईट को पहले से अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल और सुलभ बनाते हुए लॉन्च किया गया है। कर्मचारी चयन आयोग का नया वेबसाईट न केवल आकर्षक दिखता है, बल्कि छात्रों और उम्मीदवारों के उपयोग करने भी काफी आसानी होगी। उम्मीदवारों को अब नए सिरे से SSC New Website पर जाकर अपना अपना One Time Registration (OTR) करना होगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ssc.gov.in के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं। अगर आप भी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लॉन्च की गई नई वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें। इसमें इस नई वेबसाइट के बारे में सारी जानकारी दी गई है।

SSC OTR Registration 2024: Overview

Name of CommissionStaff Selection Commission (SSC)
Old Website of SSCssc.nic.in
New Website of SSCssc.gov.in
Website Launch Date17 February, 2024
Article NameSSC OTR Registration 2024
Article TypeNew Update
Read Also:- PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 Apply

SSC New Portal 2024

SSC One Time Registration OTR Online Form 2024 आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से SSC New Portal के बारे में बताएंगे। कर्मचारी चयन आयोग के नए वेबसाइट पर पंजीकरण करना बहुत ही आसान है। उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आज के यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी है इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें। इसमे SSC New Portal के बारे मे सभी जानकैर को विस्तार से बताए हुए है। इसलिए आप अंत तक बने रहे।

SSC New Website Registration

जो उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग के नयें वेबसाईट पर SSC OTR One Time Registration करेगा, वह SSC @ssc.gov.in पर नौकरी के लिए Online Form भर सकता है। SSC New Portal पर सभी उम्मीदवार चाहे वह महिला हो या पुरुष सभी के लिए Registration करना अनिवार्य है। आप सभी को बता दे की SSC OTR One Time Registration के लिए कोई शुल्क नहीं। अभी SSC One Time Registration का ऑफिसियल लिंक सक्रिय है।

SSC OTR Full Form

SSC OTR का फूल फ़ॉर्म Staff Selection Commission One Time Registration होता है। जिसका हिन्दी मतलब- कर्मचारी चयन आयोग एक बार पंजीकरण है।

SSC One Time Registration Eligibility Criteria

जो भी उम्मीदवार इस ssc.gov.in Registration करना चाहते है वह High School (10th), Intermediate (12th) / Diploma / Graduation / Post Graduation or other Higher Educations Qualifications होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है।

  • High School (10th), Intermediate (12th) / Diploma / Graduation / Post Graduation or other Higher Education Qualifications

SSC One Time Registration Fees

सभी उम्मीदवारों को बता दे की इस SSC New Website Registration के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है। SSC OTR 2024 की पूरी प्रक्रिया बिल्कुल मुफ़्त है।

CategoryOTR Registration Fee
General / OBC / EWSRs. 00/-
SC / ST / PwDRs. 00/-
All FemaleRs. 00/-

Age Limit for SSC OTR 2024 Apply Online

Minimum AgeNA
Maximum AgeNA
Age RelaxationRead Official Notification
Read Also:- Uttar Pradesh Panchayat Sahayak Bharti 2024 उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2024 (कुल 4186 पद)

SSC One Time Registration 2024 Documents Required

आपको इस वेबसाइट पर SSC One Time Registration OTR Registration करने के लिए आपके कुछ Documents की जरूरत पड़ेगी। जिसकी सूची निम्न है।

  • Class 10th Marksheet (Matriculation Certificate)
  • Class 12th Marksheet (Intermediate Certificate) for CHSL & CGL
  • Passport Size Photograph (Scanned)
  • Signature (Scanned)
  • Graduation Mark Sheet (For CGL)
  • PwD and Category Certificate (If Applicable)
  • Other Certificate.

How to Fill SSC One Time Registration OTR Online Form 2024?

अगर आप SSC OTR Registration 2024 करना चाहते है तो आप नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है।
  • SSC One Time Registration OTR Online Form 2024 के लिए आपको सबसे पहले इसकए ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर के होमपेज पर आने के बाद आपको ऊपर के कॉर्नर मे Login or Register के विकल्प मिलेगा जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने New Candidate One Time Registration का विकल्प आएगा। जिसमे आप Continue के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद आपके सामने Registration Form आएगा जिसमे आप Personal Details को भर कर Save & Next के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आप आपण Password Creation करके Login User Id और Password को बना लेंगे। और Save & Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद Nationality, Address, Education से संबधित मांगी गई सभी जानकारी को भर लेंगे। उसके बाद Save & Next के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आप Candidate’s Details मे दी गई सभी जानकारी को एक बार मिल लेंगे। और सभी जानकारी सही पाएं जाने पर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपका Registration सफल हुआ। प्राप्त Registration Number and Password को आप भविष्य के लिए सेव करके रख लेंगे।
Apply Online (OTR)Registration | Login
Download OTR NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment